मुंबई. बॉलीवुड में कलम के जादूगर कहे जाने वाले ‘गुलजार’ ने अपने करियर में सैकड़ों सुपरहिट गाने लिखे हैं. बॉलीवुड के दिग्गजों में केवल गुलजार ही हैं जिन्हें अपनी लेखनी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके बाद बॉलीवुड के किसी भी दूसरे लिरिक्स राइटर को आज तक ये सम्मान नहीं दिया गया. गुलजार ने यूं तो कई बेहतरीन गानों में अपनी कलम की जादूगरी दिखाई है, लेकिन 1 खास गाना 1998 में उनकी कलम से फूटा था.
ये गाना इसलिए खास है क्योंकि इस गाने को ‘सुहागरात’ के अहसास पर लिखा गया था. साथ ही इस गाने में 1 भी शब्द गंदा नहीं था. क्योंकि इस गाने को आवाज दी थी लता मंगेशकर ने. इस गाने को साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में फिल्माया गया था.
इस गाने को ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने ही कंपोज किया था. गुलजार ने खुद इस गाने के किस्से को शेयर किया था. गुलजार ने अपने 1 इंटरव्यू में इस गाने को लेकर खुलकर बात की थी. गुलजार ने बताया था, ‘मुझे डायरेक्टर ने फिल्म का सीन समझाया था. जिसमें उन्होंने मुझसे सुहागरात की एक तस्वीर खींचने की बात कही थी. इसके बाद मैंने इसके बारे में काफी सोचा.
मैं ये जानता था कि ये गाना ‘लता मंगेशकर’ गाएंगी. उनका एक उसूल था कि वे गंदे शब्दों से भरे गाने नहीं गाया करती थीं. इसी के चलते मैंने इस गाने को एक अलग अहसास के साथ लिखा था.
जब मैंने शुरू किया तो काफी सोचा, फिर अपने आप ही एक तस्वीर खिंचती चली गई. बाद में इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया.’ डायरेक्टर ‘मणि रत्नम’ की इस फिल्म में ‘शाहरुख खान’ और ‘मनीषा कोराइला’ लीड रोल में नजर आए थे. 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी.
फिल्म के गानों को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था. सुहागरात की दास्तां बताता गाना ‘जिया जले जां जले’ 26 साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म के इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था और आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में ये गाना शीर्ष पर आता है. ये गाना सुपरहिट रहा था.
फिल्म की डॉमेस्डिक कलेक्शन की बात करें तो 18 करोड़ 40 लाख रुपये रहा था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 28 करोड़ रुपयों के पार चला गया था. फिल्म में मनीषा काराइला की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी.