रोहित का वो दोस्त जो इनकी शादी शुदा जिंदगी में किसी सौतन से कम नहीं, रितिका ने कह दिया ‘पति चोर’

जितनी पक्की दोस्ती रोहित शर्मा और युजवेंद्र की है, इन्हें देखकर लगता है कि इन दोनों का एक दूसरे के बिना दिल नहीं लगता होगा और जब रितिका ने उन्हें पति चोर कह दिया तो उनकी इस बात ने इनकी पक्की यारी पर मोहर लगा दी।

भारतीय क्रिकेट टीम में चहल उन खिलाड़ियों में से एक हैं , जिन्हें अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता है। पिच पर लेकर पोज देना हो या बटलर के साथ रंग बरसे पर डांस करना हो, ये खिलाड़ी हर काम में मस्ती ढूंढ ही लेता है। खासकर जब इनकी और रोहित शर्मा की दोस्ती की बात हो तो भला रितिका भाभी का जिक्र कैसे नहीं आएगा। रितिकी रोहित की बीवी हैं, लेकिन चहल को वो अपनी सौतन कहती हैं।

चहल को सौतन? जी हां, और ये बात रितिका ने खुद चहल की एक पोस्ट पर कमेंट करके ये बात कही थी। जब इतनी पक्की दोस्ती हो तो भला बीवी भी क्यों न चिढ़े?

दोस्त वही जो बीवी का हो सौतन

जिस तरह हम कहते हैं कि मेरी इस दोस्त को तो पूरा खानदान तो जनता ही होता है, शादी के बाद ऐसे ही फ्रेंड से बीवी भी चिढ़ने लगती है। ऐसी ही कुछ दोस्ती है रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच। एक बार तो चहल ने रोहित के लिए बर्थडे पोस्ट की थी तो उसपर रितिक ने कमेंट करके चहल को पति चोर कह दिया था।

आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी तो हुआ होगा, जब आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड ने ऐसा कहा होगा कि जाओ अपने उस जिगरी दोस्त के पास ही चले जाओ। इससे पता चलता है कि आपकी दोस्ती कितनी गहरी है।

जय-वीरू सी दोस्ती

जब तक दोस्ती इतनी पक्की न हो जाए कि हर कोई आपको जय-वीरू न कहने लगे, तब तक भला कैसी पक्की दोस्ती। आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब एक के न होने पर दूसरे के बारे में पूछा जाए। शर्मा जी और चहल की दोस्ती भी कुछ ऐसी ही है।

एक-दूसरे से मजाक करना और मैच के बीच में इनकी मस्ती बहुत देखने को मिलती है। आपने भी इंस्टाग्राम पर वो रील भी देखी होगी जिसमें रोहित चहल को पीठ पर मार रहे थे और जैसे ही कैमरा उनकी तरफ हुआ, उन्होंने फौरन हैट से चेहरा छुपा लिया। इनकी दोस्ती बड़ी मजेदार है।

रोहित नहीं रोहिता…

हर कोई अपने जिगरी यार को किसी न किसी नाम से पुकारता है, जैसे युजी रोहित को रोहिता कहकर बुलाते हैं। हां ये सच भी है। पिछले साल 2023 की 30 अप्रैल को रोहित के बर्थडे के दिन चहल ने एक पोस्ट की थी, जिसमें प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था। चुलबुले चहल ने उसमें रितिका को सीसी में ऐड किया था। जिस पर रितिका ने कमेंट लिखा था कि ‘तुमने मेरे पति को चुरा लिया है इसलिए तुम मेरा कैप्शन भी चुरा सकते हो’।

दोस्ती यारी में पार्टनर को न भूलें

माना रोहित और चहल की दोस्ती बहुत ही ज्यादा गहरी है लेकिन फिर भी वो एक-दूसरे को पर्सनल टाइम देते हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि रोहित ने खुद कहा था। एक बार जब शर्मा जी के बेटे ने ट्विटर पर सवाल-जवाब का लाइव सेशन रखा था।

जिसमें उनके एक फैन ने पूछा कि जब आप घर पर होते हैं तो चहल कितनी बार कॉल करते हैं। इस पर रोहित ने जवाब दिया था कि जब वो घर पर होते हैं तो युजवेंद्र उन्हें फोन नहीं करते हैं। जब हम फैमली के साथ होते हैं तो एक-दूसरे को पर्सनल टाइम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *