हर साल जुलाई माह के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है. इस साल यह 23 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाएगा. यह दिन माता-पिता को समर्पित है. पैरेंट्स को भगवान का दर्जा दिया गया है. ऐसे में उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
भारत में हर साल जुलाई माह के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह दिन 23 जुलाई को है. यह दिन माता-पिता दोनों को समर्पित है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य माता-पिता के प्रति अपने आभार को प्रकट करना है. आज के दिन को बच्चे अपने माता-पिता के साथ खुशी पूर्वक मनाते हैं. इस दिन बच्चे अपने पैरेंट्स को गिफ्ट देते हैं. उनके साथ खुशियां बांटते हैं. कई लोग इस दिन अपने पैरेंट्स को बाहर घुमाने लेकर भी जाते हैं.
कब हुई शुरुआत
नेशनल पैरेंट्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले 8 मई, 1973 को दक्षिण कोरिया में हुई थी. वहां हर साल 8 मई को पैरेंट्स डे मनाया जाता है. साल 1994 में आधिकारिक रूप से पैरेंट्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. इस दिन जुलाई माह का चौथा रविवार था, जिसके बाद से यह हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को पैरेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, कुछ देशों में यह दिन मनाने की तारीख अलग-अलग है.
पैरेंट्स डे का महत्व
भारतीय संस्कृति में माता-पिता को ईश्वर का दर्जा दिया गया है. दुनियाभर में माता पिता का सम्मान सर्वोपरि बताया गया है. अपने बच्चों के लिए सबसे ज्यादा त्याग माता-पिता ही करते हैं. बच्चों की खुशियों में ही ये अपनी खुशियां ढूंढते हैं. किसी भी मुसीबत के समय ये बच्चों के आगे ढाल बनकर खड़े होते हैं. यही वजह है कि इन्हें ईश्वर का दर्जा दिया गया है. ऐसे में यह एक दिन माता-पिता को समर्पित किया गया है. पैरेंट्स डे को मनाने के लिय दुनिया के अलग-अलग देशों में के तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
पैरेंट्स डे के दिन आप भी अपने माता पिता को खुश रखें. इस दिन को उनके साथ सेलिब्रेट करें. उन्हें बाहर कहीं रेस्टोरेंट में लेकर जाएं. उनके साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करें. आप कहीं बाहर घूमने के लिए फैमिली ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. माता पिता बचपन से लेकर आपके बड़े होने तक पूरा ख्याल रखते हैं, ऐसे उनके लिए इस दिन को आप स्पेशल बनाएं.