हर साल की तरह इस साल भी मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाएगा. इस साल 12 मई के दिन मदर्स डे है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां को इस खास दिन पर कुछ स्‍पेशल तोहफा देने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

तोहफा देना थैंक्यू कहने का एक तरीका है. मदर्स डे के दिन अगर आप भी अपनी मां को उसके अनकंडीशनल लव और केयर के लिए थैंक्यू कहना चाहते हैं और उसके चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते हैं तो एक अच्‍छा सा डेट प्‍लान करें और कहीं साथ में घूमने जाएं. इस स्‍पेशल दिन पर अगर अपनी मां को कोई तोहफा न दिए तो प्‍लान अधूरा है. तो चलिए जानते हैं कि आप मदर्स डे पर अपनी मां को किस तरह के तोहफे दे सकते हैं. तोहफा ऐसा जो यूनिक हो और काम का भी.

कस्टमाइज्ड गिफ्ट इन दिनों बड़ी आसानी से बनवाई जा सकती है. कई ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो तरह तरह के कस्टमाइज्ड लैंप, फोटो फ्रेम आदि बनाते हैं. आप भी मां के नाम का एक गिफ्ट यहां से ऑर्डर कर सकते हैं. आपका दिया यह तोहफा मां कमरे में सजा कर हेमशा रखेंगी.

आप मदर्स डे पर स्‍पेशल कप भी अपनी मम्‍मी के लिए खरीद सकते हैं. इस तरह के कप ऑनलाइन बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. अगर आपकी मम्‍मी चाय कॉफी पसंद करती है तो यह तोहफा उनके लिए परफेक्‍ट रहेगा.

हर औरत को जूलरी पसंद होती है. ऐसे में अगर आप अपनी मां की पसंद की कोई जूलरी या जूूूूलरी बॉक्‍स दें तो उनके चेहरे पर जरूर प्‍यारी सी मुस्कान आ जाएगी. ये जूलरी मां के पसंद को ध्‍यान में रखकर ही खरीदें.

मम्मियों को फोन कैरी करने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में आप उनके लिए एक मोबाइल होल्‍डर पर्स खरीद सकते हैं. यकीन मानिए, ये पर्स उनके काफी काम आने वाला है.

किचन ऑर्गेनाइजर भी मम्मियों के लिए एक अच्‍छा तोहफा है. अगर आपके किचन में रखने की जगह कम है तो आप उनकी जरूरत के हिसाब से एक बढि़या किचन ऑर्गेनाइजर खरीदें.

आप मम्‍मी के लिए कुछ स्‍पेशल खरीदना चाहते हैं तो अच्छी कंपनी को परफ्यूम खरीदकर तोहफे में दे सकते हैं. इ‍न दिनों यह कई खूबसूरत पैकिंग में ऑनलाइन भी मिल जाएगा. आप इसे खरीदकर प्‍यार से मां का दें.