बार-बार प्रपोज करने पर भी ‘हां’ नहीं बोल रहा पार्टनर, तो पहन लें ये ब्रेस्लेट; दौड़कर पास आएगा प्यार

आप अपने पार्टनर को बार-बार प्रपोज करते हैं और वो आपको हां नहीं कहता तो निराश ना हों. बस अपने उलटे हाथ में इस खास स्टोन का ब्रेस्लेट पहन लें. DDLJ की सिमरन की तरह आपका प्यार दौड़कर पास आ जाएगा.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. फरवरी का महीना प्यार के इजहार के लिए भी जाना जाता है. प्यार करने वालों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है. वैलेंटाइन डे से पहले लव एंड रिलेशनशिप में रहने वाले लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. इसी बीच क्रिस्टल थैरेपिस्ट की ओर से भी कुछ जानकारियां दी गई हैं.

ऐसे में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में क्रिस्टल थैरेपिस्ट निमरोलॉजिस्ट सिद्धी बरोले द्वारा एक क्रिस्टल पहनने की सलाह दी जा रही है. यदि आप भी यह क्रिस्टल पहन कर अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं तो आपको दोगुना प्यार मिलना शुरू होगा और आपका पार्टनर आपके इस प्रपोज को एक्सेप्ट कर लेगा.

जब लोकल 18 की टीम ने क्रिस्टल थैरेपिस्ट निमरो लाजिस्ट सिद्धि बरोले से बात की तो उन्होंने बताया कि क्रिस्टल थैरेपिस्ट किताब में यह बताया गया है कि रोज क्वार्ट्ज क्रिस्टल प्यार का प्रतीक है. यदि कोई अपने पार्टनर को प्रपोज कर रहा है और उसका पार्टनर उसका प्यार एक्सेप्ट नहीं करता है तो वह रोज क्वार्ट्ज ब्रेसलेट उल्टे हाथ में पहने और उसके बाद यदि पार्टनर को प्रपोज करें तो उसका प्रपोजल एक्सेप्ट हो जाएगा.

यदि पति-पत्नी में विवाद की स्थिति बन रही है तो वह भी यह क्रिस्टल पहन सकते हैं. यह क्रिस्टल पहनने के बाद घर परिवार में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी. यह क्रिस्टल आपको 51 दिन तक उल्टे हाथ पर पहनना है. आपको पहनते समय एक सावधानी बरतनी है कि इस ब्रेसलेट पर किसी का टच नहीं लगना चाहिए. आप इसको नमक के पानी से सप्ताह में एक बार धो सकते हैं.

बेडरूम में रख सकते हैं रोज क्रिस्टल

यदि आप आपके उल्टे हाथ में इस ब्रेसलेट को पहनना नहीं चाहते हैं तो आप बेडरूम में रोज फ्रॉम में रोज क्वार्ट्ज क्रिस्टल रख सकते हैं. आपको दक्षिण पश्चिम के कॉर्नर पर यह क्रिस्टल रखना है.

कुछ लोगों का मानना है कि अगर आप अपने पार्टनर को बार-बार प्रपोज़ करते हैं और वह आपको हां नहीं कहता, तो आप अपने उलटे हाथ में रोज़ क्वार्ट्ज़ का ब्रेसलेट पहन लें. ऐसा करने से आपका प्यार दौड़कर पास आ जाएगा.

प्यार में रिजेक्शन को हैंडल करने के लिए, गुस्से में कुछ भी गलत न कहें. जब आप प्यार में अपना 100% देते हैं, तो रिजेक्शन को हैंडल करना बहुत मुश्किल होता है. गुस्से में कुछ भी गलत कहने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आप मुंह से वह सब बातें भी निकाल सकते हैं, जिन्हें आप कभी बोलना नहीं चाहते.

इसलिए, जब आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप की बात करे, तो इसे शांत दिमाग से सुनें. गुस्से में उसे इंसल्ट करने से बचें. ऐसा करने से आप उसके जीवन का हिस्सा न होकर भी उनके गुड बुक में शामिल रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *