जापान में वीकेंड मैरिज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले कुछ सालों में वीकेंड मैरिज का ट्रेंड दुनिया के कई देशों में देखने को मिल सकता है. यह शादी का एक अनोखा तरीका है, जिसमें शादीशुदा लोग भी सिंगल लोगों की तरह खुलकर एंजॉय कर सकते हैं. यही वजह है कि इस कॉन्सेप्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. वीकेंड मैरिज क्या है और इसमें कपल्स किस तरह रहते हैं. इस बारे में आपको भी जान लेना चाहिए.

माना जाता है कि शादी के बाद लोग जिम्मेदारियों के बंधन में बंध जाते हैं. वे सिंगल लोगों की तरह स्वतंत्र रहकर जिंदगी का आनंद नहीं ले पाते. यही वजह है कि दुनिया में तमाम लोग शादी के बजाय सिंगल रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इनमें कई हस्तियां भी शामिल हैं. शादी करने के बावजूद अगर आपको सिंगल लाइफ जीने का मौका मिले, तो क्या आप उसे हाथ से जाने देंगे? अधिकतर लोगों का जवाब होगा कभी नहीं.

एक ऐसा ही कॉन्सेप्ट इन दिनों जापान में खूब लोकप्रिय हो रहा है. यहां शादी का नया ट्रेंड आ गया है, जिसमें लोग शादी भी करते हैं और सिंगल लाइफ का मजा भी लेते हैं. आखिर यह क्या मामला है, जो लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. इस दिलचस्प ट्रेंड के बारे में आपको भी जरूर जान लेना चाहिए.

वीकेंड मैरिज में शादीशुदा कपल्स सिर्फ वीकेंड पर ही एक दूसरे के साथ रहकर अच्छा समय बिताते हैं और अपने कमिटमेंट पूरे करते हैं. सप्ताह के बाकी दिनों में अपनी मर्जी से जीवन जीते हैं. इसके जरिए कपल्स शादी के बाद भी सिंगल लाइफ जीने का आनंद उठा सकते हैं.

यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है, जिन कपल्स का इंटरेस्ट और लाइफस्टाइल अलग होती है. पूरे सप्ताह वे अपनी इच्छा के अनुसार लाइफ जीते हैं और वीकेंड पर एक दूसरे की मर्जी से काम करते हैं. इस कॉन्सेप्ट को अपनाने के बाद कपल्स को एक दूसरे की लाइफस्टाइल के अनुसार चलने की जरूरत नहीं होती है.

झगड़ा होता है कम, बिताते हैं क्वालिटी टाइम

वीकेंड मैरिज अपनाने वाले कपल्स एक-दूसरे के साथ कम समय बिताते हैं. इसलिए झगड़े की संभावना भी कम हो जाती है. जब कपल्स पूरे सप्ताह के बाद मिलते हैं, तो वे दो दिनों में ज्यादा रोमांटिक हो जाते हैं. हर समय साथ रहने वाले कपल्स के पास अक्सर एक-दूसरे से बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता.

पूरे वीक के बाद जब वे एक-दूसरे से मिलते हैं, तो उनके पास एक-दूसरे को बताने के लिए बहुत कुछ होता है. वे अपने जीवन की मज़ेदार और चुनौतीपूर्ण घटनाओं को साझा कर सकते हैं. इस तरह वे एक साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. पार्टनर के साथ नजदीकी और जुड़ाव महसूस करने का यह एक शानदार तरीका साबित हो रहा है.

बॉन्डिंग होती है मजबूत, बढ़ती है एनर्जी

शादीशुदा कपल्स जब वीकेंड मैरिज का तरीका अपनाते हैं, तब वे ज्यादा क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं, क्योंकि दोनों लोग एनर्जी से भरपूर होते हैं. वीकेंड पर काम या अन्य जिम्मेदारियों का बोझ कम होता है और व्यस्त होने की संभावना भी कम होती है.

माना जाता है कि दो दिनों में ही कपल्स अपनी बॉन्डिंग को मजबूत कर लेते हैं, जो 7 दिन साथ रहने के बावजूद नहीं हो पाता. वे वीकेंड पर एक दूसरे के साथ गहराई से कनेक्ट होते हैं और उसे एंजॉय करते हैं. इस कॉन्सेप्ट में लोगों को पर्सनल स्पेस मिल जाता है और वे बेहतर तरीके से अपने सभी काम कर पाते हैं.