ऑफिस में मिल गया है लव पार्टनर तो ऐसे मैनेज करें रिलेशनशिप, नहीं तो इमेज हो जाएगी खराब

ऑफिस में साथ काम करने के दौरान कई बार लोग अपने किसी कलीग की तरफ आकर्षित हो जाते हैं और कई बार ये सिचुएशन लव रिलेशनशिप में भी बदल जाती है. कार्यक्षेत्र पर रिलेशनशिप को सही से मैनेज करना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो इससे न सिर्फ आपकी इमेज खराब होगी, बल्कि मुसीबत भी हो सकती है.

लव रिलेशनशिप को आगे ले जाने के लिए सिर्फ किसी के लिए मन में भावनाएं होना ही काफी नहीं होता है, बल्कि दो लोग अपने रिश्ते को किस तरह से मैनेज करते हैं. खासतौर पर जब आपको किसी ऐसे इंसान से प्यार हो जाए जो आपके साथ वर्किंग हो तो ज्यादा संभलकर चलने की जरूरत होती है.

नहीं तो चीजें काफी खराब हो सकती हैं. कुछ बातों को ध्यान में न रखने की वजह से पार्टनर और आपके बीच गलतफमियां बढ़ने के साथ ही कार्यस्थल पर आपकी इमेज खराब हो सकती है.

ऑफिस में अपने ही कलीग्स के प्रति मन में स्ट्रॉन्ग लव फीलिंग्स हो तो उसे जाहिर करने से लेकर अपनी रिलेशनशिप को आगे ले जाने तक काफी मुश्किलें हो सकती हैं. एक भी गलती न सिर्फ आपकी बल्कि पार्टनर की इमेज को भी खराब कर सकती है. इसलिए कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपनी रिलेशनशिप को आराम से मैनेज कर सकते हैं.

सबसे पहला कदम जरा सोच-समझकर बढ़ाएं

अगर ऑफिस में किसी कलीग्स के प्रति आपके मन में किसी के लिए फीलिंग आ गई हैं तो अपने हाव-भावों को बहुत ही संभालकर जाहिर करने की जरूरत होती है. चीजों को आगे ले जाने में जल्दबाजी न करें, बल्कि धीरे-धीरे बात बढ़ाने की कोशिश करे. पहला कदम दोस्ती के साथ आगे बढ़ाएं.

ऑफिस में अपने बिहेवियर पर दें ध्यान

किसी ऑफिस कलीग के साथ लव रिलेशनशिप में हैं तो अपने व्यवहार पर ध्यान देना जरूरी है. पार्टनर से किसी भी तरह का पर्सनल कम्युनिकेशन ऑफिस टाइमिंग के बाद ही करें तो बेहतर होगा और काम के संबंध में ही बात करें जैसे बाकी कलीग्स के साथ करते हैं. कई बार लव रिलेशनशिप में पार्टनर के प्रति आपके एक्शन और रिएक्शन ऑफिस में दोनों की छवि को खराब कर सकते हैं.

भूलकर भी ये गलती न करें

ऑफिस में आपके दिल में किसी के लिए फीलिंग्स हैं या फिर आप कार्यस्थल पर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो इसका जिक्र गलती से भी दूसरे कलीग के साथ करने की गलती न करें. इससे इमेज तो खराब होती ही है साथ ही वर्कप्लेस पर आपके साथ ही पार्टनर के लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

काम की प्रोडक्टिविटी और रिश्ते पर न पड़े असर

फैज अहमद का एक शेर बड़ा मशहूर है कि ‘कुछ इश्क किया, कुछ काम किया, काम इश्क के आड़े आता रहा और इश्क काम से उलझता रहा…फिर आखिर में तंग आकर हमने दोनों को अधूरा छोड़ दिया’. ये शायरी ऑफिस लवर्स पर खूब फिट बैठती है. कई बार लव रिलेशनशिप का असर काम पर पड़ने लगता है तो कई बार काम की वजह से रिश्ते में दरार आने लगती है. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखने की कोशिश करें.

बड़े धोखे हैं इस प्यार में….

ऑफिस कलीग्स के साथ लव रिलेशनशिप को बहुत ही सोच-समझकर आगे बढ़ाना चाहिए. कई बार लोग सामने वाले के बारे में जाने हुए कदम आगे बढ़ा देते हैं और उनकी फीलिंग हर्ट हो जाती हैं. अक्सर ऑफिस लव में ट्रायएंगल भी देखने में आते हैं. इसके अलावा यह समझना भी जरूरी है कि कोई आपके साथ सीरियस रिलेशन में आना चाहता है या फिर ये रिश्ता कुछ ही दिनों तक चलेगा यानी रेड फ्लैग पहचानने की कोशिश करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *