Site icon Storeonline 24X7

मर्द कूड़ा होते हैं… आखिर 66 करोड़ की मालकिन ने क्यों कह डाले ये कड़वे शब्द, क्या सच में ऐसे होते हैं आदमी?

दो लोग प्यार करते हैं और एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला ले लेते हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि दोनों राहें अलग करने के मोड़ पर आ जाते हैं। इस बीच प्यार की जगह दिल और जुबां पर कड़वाहट आ जाती है। इसका परफेक्ट एग्जाम्पल 66 करोड़ की मालकिन बन चुकी है।

प्यार… एक ऐसा शब्द है जो दिल के बेहद करीब होता है। इसके कई रूप होते हैं, जिसके साथ कई तरह की भावनाएं भी जुड़ी होती हैं। खासतौर से जब बात दो चाहने वालों की हो, तब तो पूरा मामला और भी ज्यादा भावनात्मक हो जाता है। यही तो वजह है कि प्यार में डूबे दो अंजान शख्स एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने जैसा जिंदगी को बदल देने वाला फैसला तक ले लेते हैं।

हालांकि, यही गहरा प्यार जब कड़वाहट का रूप ले लेता है, तो न सिर्फ दिल बल्कि मुंह में भी सिर्फ और सिर्फ कड़वे शब्द आने लग जाते हैं। इसी का एक उदाहरण एमिली रतजकोव्स्की भी बन चुकी हैं।

हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए दिखने वाली ये एक बच्चे की मां और करीब 66 करोड़ की नेट वर्थ रखने वाली महिला अपने दिल में पूर्व पति के लिए कितनी नफरत लेकर चल रही है, ये शब्दों से ही जाहिर हो गया। लेकिन सच कहें तो आप भी जब इसके पीछे का कारण जानेंगे, तो यही कहेंगे कि प्यार की जगह नफरत ही इस शख्स के लिए सही है।

क्या कहा एमिली ने?

दरअसल, एक पॉडकास्ट के दौरान एमिली से उनके तलाक पर आए लोगों के रिएक्शन को लेकर सवाल किया गया था। इस पर जवाब देते हुए मॉडल ने कहा था ‘लोगों की जो प्रतिक्रिया आई, वो काफी रोचक रही। क्योंकि मेरा रिएक्शन था कि लेडीज… आदमी कूड़ा होते हैं। और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कितनी परफेक्ट हैं।’

क्या थी लोगों की प्रतिक्रिया और किस बात पर बोले लोग?

एमिली एक बेहद मशहूर मॉडल हैं, जो अपने स्टनिंग लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मूवी प्रोड्यूसर सेबस्टियन बीयर-मैक्लार्ड से शादी की थी। हालांकि, बेटे के जन्म के करीब एक साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। इसकी वजह ये थी कि सेबस्टियन सिलसिलेवार चीटर थे। उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी कई महिलाओं से रिश्ते रखे।

इस खुलासे पर लोगों ने हैरानी जताई थी। ज्यादातर लोगों का ये कहना था कि ‘एमिली जैसी आकर्षक महिला, जिसे न जाने कितने पुरुष पाना चाहेंगे, वो भी भला पार्टनर की चीटिंग का शिकार कैसे हो सकती है?’ और लोगों के इसी रिएक्शन पर एमिली ने ‘आदमी कूड़ा होते हैं’ वाला बयान दिया था।

क्या सच में सारे मर्द ऐसे होते हैं?

इस मामले में एमिली का नफरत से भरे इन शब्दों का इस्तेमाल समझा जा सकता है। भला ऐसी कौन महिला होगी, जिसे ये बर्दाश्त होगा कि उसका पति उसे धोखा देते हुए दूसरी महिलाओं संग संबंध रखे। हालांकि, ये भी स्वीकार करना होगा कि धोखा सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी देती हैं। ऐसे में किसी एक जेंडर को ही धोखेबाज कह देना सही नहीं।

हमेशा साथी को समर्पित रहने वाले पुरुष भी कम नहीं

अगर दुनिया में ऐसे मर्द हैं, जो महिलाओं को सिर्फ वस्तु समझते हैं, तो ऐसे पुरुषों की भी कमी नहीं, जो अपनी महिला पार्टनर को जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा मानते हैं।

दुनिया में ऐसे कई जोड़े हैं, जिनकी शादी को 50 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं और आज भी वो हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। रिश्ते को इतना लंबा चलाने में अगर महिला साथी का सहयोग रहा होगा, तो मेल पार्टनर ने भी कम एफर्ट्स नहीं लगाए होंगे।

लेकिन एमिली का फैसला बिल्कुल सही है

खैर, अगर एमिली के मामले पर वापस आएं, तो ये मानना पड़ेगा कि बेटे के जन्म के बाद भी पति से अलग होने का उन्होंने जो फैसला लिया वो बिल्कुल सही था। ‘वन्स अ चीटर, ऑलवेज अ चीटर’ को अगर कोई शादीशुदा जिंदगी जीने के दौरान ही कई बार साबित कर चुका हो, तो भला उससे भविष्य में सुधर जाने की कैसे उम्मीद की जा सकती है।

Exit mobile version