यूं तो किसी भी रिश्ते की डोर आपसी प्यार और सम्मान से मजबूत होती है, और इसके लिए किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब रिलेशनशिप टेस्ट ने खूब जोर पकड़ा हुआ है जिसके लिए महिलाएं भी काफी क्रेजी हो रही हैं.
आपके रिश्ते की डोर कितनी मजबूत है, इसे टेस्ट करने के लिए कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ‘ऑरेंज पील थ्योरी‘ और ‘केचअप चैलेंज‘ ट्रेंड खूब वायरल हुआ था. इन दिनों एक नया रिलेशनशिप टेस्ट खूब ट्रेंड में है, जिसके जरिए महिलाएं अपने बॉयफ्रेंड और रिलेशनशिप के प्रति उनके कमिटमेंट को टेस्ट कर रही हैं.
कई इंटरनेट यूजर्स ‘हस्बैंड टेस्ट‘ कहे जाने वाले इस ट्रेंड में कूदकर अपने-अपने पार्टनर का रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि नया रिलेशनशिप ट्रेंड क्या है, और इसे हस्बेंड टेस्ट क्यों कहा जा रहा है.
नए ट्रेंड के अनुसार, महिलाएं अनौपचारिक बातचीत के दौरान अपने प्रेमी को हस्बैंड कहकर पुकारती हैं और देखती हैं कि वह इस पर कैसे रिएक्ट करता है. इस दौरान महिला चुपके से कैमरे पर सबकुछ रिकॉर्ड कर रही होती है. ट्रेंड में शामिल लोगों का मानना है कि अगर बॉयफ्रेंड मुस्कुराता है तो समझ लीजिए कि रिलेशनशिप हेल्दी है. अगर बिदक जाता है, तो इसका मतलब रिलेशनशिप लंबा नहीं चलने वाला.
ट्रेंड पर एक्सपर्ट का क्या है कहना?
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है इन ऑनलाइन टेस्ट्स के जरिए रिलेशनशिप को अच्छा या खराब मान लेना जल्दबाजी होगी. उनका मानना है कि कैमरे पर दिए गए एक रिएक्शन से कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि रिलेशनशिप कैसा है. इसलिए इन टेस्ट्स के चक्करों में पड़कर अपने रिश्ते को खराब न करें. क्योंकि, रिलेशनशिप आपसी प्यार और सम्मान से मजबूत होता है. इसके लिए किसी टेस्ट की जरूरत नहीं.
कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड?
यह ट्रेंड तब शुरू हुआ, जब टिकटॉकर क्रेंजी ग्रीन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जानबूझकर बॉयफ्रेंड का रिएक्शन जानने के लिए उसे हस्बैंड कहा. लेकिन बॉयफ्रेंड को यह बात पसंद नहीं आई और उसने फौरन कह दिया कि वह उसका पति नहीं है.
इससे लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला कि क्रेंजी का प्रेमी उसके साथ कमिटेड नहीं है. इसके बाद कई लोगों ने ‘हस्बैंड टेस्ट’ टैग के साथ इसी तरह के रिएक्शन वीडियोज शेयर करना शुरू कर दिया. क्रेंजी को टिकटॉक पर 3 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने उस वीडियो को अब डिलीट कर दिया है.