भूलकर भी इन 5 सीक्रेट को किसी से न करें शेयर, तारीफ नहीं, उड़ेगी मजाक, कमजोरी का भी कर सकते गलत इस्तेमाल

इंसान जीवन में तमाम तरह के लोगों से मुलाकात करता है. इनमें कई आपके रिश्तेदार और करीबी मित्र होते हैं. गपशप में दुनियाभर की बातें शेयर होती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि बात करते-करते आप भावनाओं में बहकर ऐसी बातें भी शेयर कर देते हैं जो नहीं करनी चाहिए. इन बातों को जीवन में सीक्रेट्स के तौर पर रखनी चाहिए. अब सवाल है कि आखिर वो कौन से सीक्रेट्स हैं जो कभी किसी से नहीं शेयर करना चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में.

अपना प्लान:

कई लोग होते हैं कि वो अपने किसी भी प्लान को लोगों से साझा कर देते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको चुपचाप अपने प्लान पर काम कर सकारात्मक रिजल्ट से लोगों को जवाब देना चाहिए. अगर आप अपने प्लान को शेयर करते हैं और उसमें असफल हो गए तो लोग आपका मजाक उड़ा सकते हैं.

अपनी कमजोरी:

कभी भी किसी से अपनी कमजोरी के बारे में न बताएं. अगर आप लोगों से अपनी कमजोरी को बताते हैं तो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर कोई आपकी कमजोरी जान गया और कल को आपके उससे अच्छे संबंध नहीं रहे तो वो आपकी कमजोरी का आपके खिलाफ गलत इस्तेमाल कर सकता है.

राज:

सभी के जीवन में कई ऐसे राज होते हैं जिन्हें राज ही रखना चाहिए. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो भावनाओं में बहकर अपने राज भी लोगों से शेयर कर देते हैं. इससे आप केवल उपहास के पात्र बनकर रह सकते हैं. जबकि लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे आप केवल उपहास के पात्र बनकर रह सकते हैं.

असफलता:

लोगों को अपनी असफलताओं को राज की तरह रखना चाहिए. उन्हें किसी से भी अपनी असफलता शेयर करने से बचना चाहिए. अगर कोई आपकी असफलता को जान लेता है तो वो आपका मजाक उड़ा सकता है. इससे आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *